अचलपुर (अमरावती)। यहां सहायक निबंधक सहकारी संस्था के मुख्य लिपिक बालू महादेव बांडाबुचे (55) को एसीबी ने 1,000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. फरियादी की पिछड़ावर्गीय गृहतारणा सहकारी सांगवी खल्लार संस्था है. सहकारी संस्था को आदर्श उपविधि की प्रति देने के लिए मुख्य लिपिक बालु बांडाबुचे के पास अर्जी की थी. इस प्रति को देने के लिए उसने 1 हजार रिश्वत मांगी थी. इस बारें में एसीबी से शिकायत की गई. एसीबी ने बुधवार की शाम ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया.
Representational Pic