विधायक समीर मेघे के हांतो उद्घाटन
हिंगणा (नागपुर)। तहसील के ग्रा.प. वाघधरा में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात 14 नवंबर को विधायक समीर मेघे के हांथो हुई. तथा बाल दिवस पर आरोग्य की पूंजी संभालने की संकल्पना की.
स्वच्छ भारत की शुरुवात समीर मेघे के हाथों में झाड़ू देकर सफाई से की गई. तथा सभी गांववासियों को स्वच्छता रखने का आवाहन किया. भारत के प्रधानमंत्री जब खुद के हात में झाड़ू लेकर सफाई कर सकते है तो हमें क्यों नही करना चाहिए? ऐसा सवाल विधायक ने किया. वाघधरा गांव को सांसद अजय संचेती ने ‘आदर्श सांसद ग्राम योजना’ हाथ में लेने की घोषणा की है. उन्होंने स्वच्छता से समृद्धि की ओर जाने का मूल मंत्र गांव के लोगों को दिया.
वाघधरा परिसर की समस्याओं को पूर्व जि.प.सदस्य धनराज आष्टानकर ने अपने प्रस्तावित में नमूद कीया. उन्हें छुड़ाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन विधायक मेघे ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में वि.समीर मेघे समेत जि.प.सदस्य सुधाकर ढोने, वाघधरा के सरपंच तथा सभी सदस्य उपस्थित थे. गट विकास अधिकारी ने तहसील द्वारा दिए जानेवाले कार्यक्रमों को विधायक के पेश किया.
इस अवसर पर प्रवीण देशमुख, सुभाष सानप, वसंत भापकर, एम आर ताढमले, डॉ. बांडकर, मिश्री कोटकर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. प्रस्तावना संजय कुलकर तथा संचालन सुभाष सानद ने किया और आभार प्रदर्शन वसंत भापकर ने किया.