Published On : Mon, Aug 12th, 2019

शहर की सड़को की हालत हुई खराब, नागरिकों का वाहन चलाना हुआ मुश्किल

Advertisement

नागपुर: स्मार्ट सिटी नागपुर भले ही कहने में बढ़िया लगे या नागपुर के नागरिकों को इस पर गर्व महसूस हो. लेकिन नागपुर की सड़कों के हाल देखकर कोई भी बाहर से आनेवाला व्यक्ति इसे स्मार्ट सीटी कहने के बारे में सोचेगा. क्योंकि शहर की सड़को का हाल इन दिनों काफी बुरा है. लोहापुल के नीचे दो दो फीट के गड्डे हो चुके है. इनमे पानी भरने की वजह से रोजाना नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की बात करे तो केवल सिविल लाइन परिसर की ही सड़के अच्छी है. बाकी शहर की अमूमन सड़के बदहाल हो चुकी है. बेसा, बेलतरोड़ी, इमामवाड़ा, कॉटन मार्केट, पारडी, सदर की हालत काफी खराब है. शहर के कई जगहों की सड़के तो वर्षो से खराब है. लेकिन इन पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डांबर की सड़कों से गिट्टी उखड जाने के कारण वाहनचालकों के साथ फिसलने के हादसे भी सामने आ रहे है. शहर के कई परिसर तो ऐसे है जहांपर सड़क ही नहीं है. बारिश के पानी के बाद लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. आने जाने के लिए सड़क नहीं होने की वजह से नागरिकों को कीचड़ से होकर आवागमन करना पड़ता है. शहर की सड़को को आए दिन समाचार पत्रों में खबरे आ रही है. बावजूद इसके प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.