Published On : Sat, Aug 13th, 2016

हजारों बच्चों ने एक साथ गाया वन्देमातरम

singing of Vandemataram by thousands of kids

नागपुर: मातृभूमि प्रतिष्ठान की ओर से शनिवार को नागपुर में अखंड भारत संकल्प दिवस समारोह के दौरान सामूहिक वन्देमातरम गायन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूली छात्रों ने वन्देमातरम का सामूहिक गायन किया। देशभक्ति की अलख जगाने और अखंड भारत के संकल्प के साथ बीते 5 वर्ष से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आतंकवाद विरोधी मोर्चे के अध्यक्ष मनिंदर सिंग बिट्टा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए। नितिन गडकरी ने कहा कि सुखी, समृद्ध और सामर्थवान भारत का निर्माण हमें करना है। स्वतंत्रता के लिए देशवासियो देशभक्ति की भावना पैदा करना जरुरी है। स्वतंत्रता के लिए कई लोगो ने बलिदान दिया है। महाराष्ट्र संतो, समाज सुधारकों, क्रांतिकारियों, देशभक्तों की भूमि रही है। देश की रक्षा के लिए महाराष्ट्र अग्रसर रहा है। इस धरती पर देशभक्ति जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन की आवश्यकता है। मनिंदर सिंग बिट्टा ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद बड़ा खतरा है। देश के प्रत्येक नागरिक को इसके ख़िलाफ़ लड़ाई लड़नी होगी। तभी देश में सुख, शांति और स्वतंत्रता बरक़रार रहेगी।

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Manindersingh Bitta
singing of Vandemataram by thousands of kids
singing of Vandemataram by thousands of kids

Advertisement
Advertisement