Published On : Tue, Sep 5th, 2017

शहरवासियों ने दी गणपति बाप्पा को विदाई

Advertisement


नागपुर:
दस दिनों तक शहर में विराजे गणेशजी को मंगलवार को शहरवासी बिदाई देने के लिए दोपहर से ही फुटाला तालाब पहुंच रहे हैं. शहर में इन दस दिनों में गणेश मंडलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों और स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. मंगलवार को ”गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष लगते रहे. साथ ही बैंड बाजे के साथ गणेशभक्तों ने बाप्पा को विदा किया. गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

शहर की ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन इस बार फुटाला तालाब पर किया जाना है. जिसके लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सिपाही भी फुटाला तालाब पर मौजूद थे. दोपहर से ही लोगों की भीड़ गणेश विसर्जन के लिए फुटाला तालाब पर थी. जो शाम होते होते काफी बढ़ गई थी. इस बार अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा मुर्तियां तालाब में विसर्जित की जाएगी.