Published On : Fri, May 15th, 2015

कोंढाली : समाधान योजना में नागरिकों का समाधान ही मुख्य उद्देश – विधायक देशमुख

Advertisement

MLA Ashish Deshmukh  (1)
कोंढाली (नागपुर)। सुवर्ण जयंती राजस्व अभियान के तहत काटोल तहसील के रिधोरा ग्राम में समाधान योजना अभियान का आयोजन 14 मई को किया गया. इस क्षेत्र के विधायक डा. आशीष देशमुख ने समाधान अभियान का उद्घाटन किया. समाधान शिविर में आम जनता का समाधान होना चाहिए ऐसा डा. आशीष देशमुख ने जनता तथा अधीकारियो के समक्ष आवाहन किया.

यहा आयोजित समाधान शिविर में जीवन ज्योति विमा योजना का शुभारंभ किया गया. साथ ही इस शिविर में खेती के फेर-फार नए राशन कार्ड बचत गटों को बकरियों का वितरण, आंगनवाडी के छोटे बालकों को पौष्टिक आहार का वितरण के साथ-साथ यूनियन बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना के फार्म भरवाये गए.

MLA Ashish Deshmukh  (2)
इस अवसर पर कुल 347 लाभार्थियों को लाभ मिला. काटोल के तहसीलदार सचिन गोसावी समन्वय समिती सदस्य रमेश फिस्के, पं.स. कल्पना नागपुरे, सरपंच वैभव राउत, नायब तहसीलदार विजय डोंगरे तथा सैकड़ों लाभधारक के लिए उपस्थिती में ये शिविर संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन नायब तहसीलदार रमेश कोलपे ने किया.