Published On : Tue, May 7th, 2019

सीआईएससीई रिजल्ट: दसवीं में शहर से श्रीनभ अग्रवाल रहे टॉपर

Advertisement

नागपुर: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने क्लास 10वीं (आईसीएसई) और क्लास 12वीं ( आईएससी ) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. नागपुर के काटोल रोड स्थित चंदादेवी सराफ स्कुल के श्रीनभ अग्रवाल ने 99.2 % हासिल कर शहर से पहला स्थान प्राप्त किया है. इस दौरान श्रीनभ ने बताया कि मुझे बहोत ख़ुशी हो रही है. मैंने कभी सोचा नहीं था की ऑल इंडिया रैंक 3 पर आऊंगा. उसने बताया कि टाइम मैनेजमेंट, रोजाना पढ़ाई के साथ मॉक टेस्ट से काफी मदद मिली. उसे आगे चलकर रिसर्चर बनने की इच्छा है.

बात कर अन्य जगहों की तो मुंबई की जुही रुपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 10वीं क्लास में 99.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामिनाथन आईएससी परीक्षा में 100 परसेंट स्कोर लाने वाले पहले स्टूडेंट्स बने. आईसीएसई में इस साल पास परीक्षार्थियों का प्रतिशत 98.54 फीसदी रहा जो कि पिछली साल से 0.03 फीसदी से ज्यादा है. आईएससी की परीक्षा 4 फरवरी को शुरू हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुई थी वहीं आईसीएसई की परीक्षा 22 फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च को खत्म हुई थी. इस साल भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. 10वीं में 98.54 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए वहीं 96.52 फीसदी स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा पास की

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement