Published On : Wed, Jul 29th, 2020

मनपा के कर्मियों का बकाया देने का परिपत्रक जारी

Advertisement

– राज्यपाल के आदेशानुसार राज्य वित्त विभाग के उप सचिव का लिखित आदेश मनपा पहुंचा

नागपुर : कोविड-19 के कारण राज्य का राजस्व घट गया था। इसलिए कुछ खर्चों को आगे के माह के लिए बढ़ा दिया गया।इसलिए नागपुर मनपा के कर्मियों का मार्च पेड अप्रैल का वेतन दो क़िस्त में करने का निर्णय लिया गया था। पहले चरण का वेतन चुने हुए प्रतिनिधि/पदाधिकारी सह अ, ब,क, ड गट के शासकीय अधिकारी/कर्मियों के लिए निम्न श्रेणी तय किया गया था। 28 जुलाई 2020 को जारी परिपत्रक के अनुसार प्रतिनिधि/पदाधिकारी को 60%,गट अ व गट ब अधिकारी/कर्मी को 50% व गट क कर्मी को 25% बकाया वेतन अलग से दिया जाएगा।

इस हिसाब से मनपा कर्मियों को जुलाई पेड अगस्त के वेतन अगस्त में जारी करने के बाद मार्च का बकाया वेतन दिया जाएगा। यह बकाया देते समय मार्च माह के वेतन की कटौती को काटने के बाद बची शेष राशि कर्मियों के पंजीकृत बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।

उक्त परिपत्रक की प्रत विधानसभा व विधानपरिषद में विपक्ष नेता,सभी विधान सभा व विधानपरिषद सदस्य,राज्यपाल के सचिव,मुख्यमंत्री के सचिव,उपमुख्यमंत्री के सचिव,मंत्री व राज्यमंत्री के सचिव,राज्य के सभी मंत्रालय के प्रशासकीय विभाग,राज्य के मुख्य सूचना अधिकारी आदि को प्रेषित की गई।