Published On : Wed, Mar 28th, 2018

डॉ हेडगेवार के पैतृक घर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर मंथन

Advertisement

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध रखने वाली संस्था स्वदेशी जागरण मंच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार कड़े प्रहार कर रही है। दूसरी तरफ देश में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुरू मुद्रा योजना का बीते तीन वर्षो से प्रचार-प्रसार भी कर रही है। 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है यह तारीख संघ के लिए भी अहम है। तारीख़ के हिसाब से इसी दिन आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन आता। स्वदेशी जागरण मंच ने केंद्र सरकार की मुद्रा योजना को व्यापक तरीक़े से नए वित्तीय वर्ष में प्रचारित प्रसारित करने का अभियान सुनिश्चित किया है। इसी के अंतर्गत 1 जनवरी को महल स्थित डॉ हेडगेवार के पैतृक घर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना विषय पर अर्थशास्त्री शेखर स्वामी का व्याख्यान आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मुद्रा योजना पर मंथन भी किया जाएगा। कार्यक्रम का मक़सद वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को योजना की जानकारी देना है। शेखर स्वामी आर्थिक सर्वेक्षण और अर्थव्यवस्था से जुड़े अध्ययन का देश में जाना माना नाम है। इस कार्यक्रम के लिए बैंकिंग,इकोनॉमिक एडवाईजर,चार्टेट अकाउंटेंट,कॉस्ट अकाउंटिंग,कंपनी सेकेट्री,व्यवसायी और आर्थिक क्षेत्र के रिसर्चर को निमंत्रण दिया गया है।