Published On : Thu, Nov 14th, 2019

बाल दिवस पर आरटीई एक्शन कमेटी ने बच्चों को किया सम्मानित

Advertisement

नागपुर– भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर नियमित बाल दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेहरू के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.आरटीई एक्शन कमेटी के कार्यालय में कमिटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ के हाथों मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

उनके द्वारा शैक्षणिक सत्र में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु इस अवसर पर बच्चों के अधिकार और माता पिता को परामर्श किया गया और उनको अधिकारों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन विलास तिजारे ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालक और विद्यार्थी उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम की सराहना भी की है.

बच्चों को संस्था की ओर से प्रोत्साहित किया गया. राज देशमुख, कमल नामपल्लीवार, दिपाली इंगले,रूजैना बैग ,राज देशमुख, प्रफुल ढेंगरे, शेखर डोमडे, उमेश पवार, सुषमा क्षिरसागर, सुरज पाटील, खेलेश्वरी ठाकरे, एम. ऐ. रफ़ी, सविता देवगडे मौजूद थे.