Advertisement
एडु फ़र्स्ट आर .टि .ई एक्शन कमिटी के कार्यालय में बाल दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मो शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आर टि ई एक्शन कमेटी द्वारा की गई इस उपलक्ष में स्वर्गी नेहरू जी की जयंती नियमित उनके तैल चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
जिसमें आर टि ई अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार सम्मानित किया गया इस अवसर पर अतिथि मुश्ताक़ पठान,दीपाली इंग्ले ,मोनू चोपड़े,प्रियंका पाटिल,रश्मि शर्मा,पुरुषोत्तम देशमुख,यशवंत मेश्राम,आसिफ़ ख़ान,फ़रहद शेख़,रूखसार सैयद उपस्थित थे मंच संचालन कमल नामपल्लीवार द्वारा किया गया।