Published On : Sat, Jan 31st, 2015

मौदा : जलयुक्त परिसर अभियान अंतर्गत चिचोली बांध का भूमिपूजन


बावनकुले के हांथों कोल्हापुरी लघुसिंचन योजना प्रारंभ

Bandh Bhumipujan BAwankule
मौदा (नागपुर)।
महाराष्ट्र शासन के जलसंधारण विभाग अंतर्गत सभी के लिए पानी की कमी से मुक्त महाराष्ट्र अंतर्गत चलाया जानेवाले जलयुक्त परिसर अभियान में चिचोली को.प. बांध इस योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम 26 जनवरी को किया गया. राज्य के ऊर्जा मंत्री और नागपुर जिला पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हांथों भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष जिप अध्यक्ष निशा सावरकर, प्रमुख अतिथी जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी जोंधले, ज्योति बावनकुले, उप वि अधिकारी शेखर सिंह, धानला सरपंच अशोक पत्रे, चिचोली की सरपंच रमाताई गौरखेडे उपस्थित थे.

भविष्य में पानी की किल्लत पर मात करने के लिए जमीन में पानी जमा करने के लिए नदी-नालों पर कोल्हापुरी पद्धती से बांध बांधकर पानी अडाना आवश्यक है. जमीन में पानी रुकेगा तो पानी का स्तर बढ़ेगा. पानी मुल्यवान है. इसका योग्य इस्तेमाल करना जरुरी है. ऐसा प्रतिपादन बावनकुले ने किया.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement