Published On : Tue, Jul 21st, 2015

चंद्रपुर (सिंदेवाही) : 3 लाख की शराब जब्त, 5 गिरफ्तार


सिंदेवाही पुलिस की कार्रवाई
  

Chandrapur  Rs. 3 lakhs liquor sized, 5 arrested in Sindewahi   (1)
सिंदेवाही (चंद्रपुर)।
सिंदेवाही पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन लाख रूपये की शराब जब्त कर ली है. इस मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुर जिले में 1 अप्रैल से शराब बंदी हुई है. लेकिन यहां अधिक प्रमाण में अवैध शराब बिक्री शुरू है. ग्राम पंचायत चुनाव होने वाले है. ऐसे में मतदारों को खुश करने के लिए अवैध शराब की आपूर्ति शुरू है. ऐसी ही एक खबर सिंदेवाही पुलिस को मिली थी. पुलिस ने तुरंत बिछाकर आरोपी सिंद्वाही निवासी अशरफ आफताब कुरैशी (40), रमेश मंगल मानकर (48) और नरेश करमचंद (32) को उनकी टाटा एस क्र. एम.एच-34- ए.ए-9698 पकड़ा. पुलिस ने गाड़ी की जांच करके गाडी से 96 विदेसी निप, 288 निप देशी शराब ऐसे कुल मिलाकर 3 लाख 43 हजार 900 की शराब जब्त की.

Gold Rate
17 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,31,400 /-
Gold 22 KT ₹ 1,22,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,79,500/-
Platinum ₹ 52,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Chandrapur  Rs. 3 lakhs liquor sized, 5 arrested in Sindewahi   (2)
अन्य गुप्त जानकारी मिलते ही पुलिस ने जैस्वाल कॉलोनी, सिंदेवाही निवासी आरोपी प्रशांत उर्फ़ बंटी विनायक बोम्मावार (23), जयंत पांडुरंग कुडकेलवार (36) के घर से विदेशी शराब जप्त की गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है.

उक्त कार्रवाई थानेदार परघने के मार्गदर्शन में पुलिस देवानंद वाकडे, देवीदास सुरषाम तथा पुलिस निरक्षक वासनवार ने की.

Advertisement
Advertisement