Published On : Thu, Jun 4th, 2015

चंद्रपुर : जनता करियर लॉन्चर अभिभावकों की पहली पसंद

JCL
चंद्रपुर। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मंडल की ओर से मार्च 2015 में ली गई बारहवी की परीक्षा का नतीजा जाहिर हुआ. इस नतीजे में जनता महाविद्यालय और जनता करियर लाॅन्चर ने अपनी  सफलता की परंपरा कायम रखी. जनता करियर लाॅन्चर का नतीजा हर वर्ष की तरह शतप्रतिशत रहा.

जनता महाविद्यालय और जनता करियर लाॅन्चर के सभी उत्तीर्ण छात्रों का संस्था की ओर से सम्मान किया गया. ये सम्मान कार्यक्रम जनता करियर लाॅन्चर के परिसर में किया गया. उत्तीर्ण छात्रों का मंडल की अध्यक्षा डा. प्रतिभाताई जीवतोडे, सचिव डाॅ.अशोक जीवतोडे तथा उपप्राचार्य राजुरकर और सभी शिक्षक और कर्मचारियों ने छात्रों को शुभकामनायें दी.

महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने बताया कि, महाराष्ट्र राज्य के वैद्यकीय और इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए अगले सत्र से एक ही सीईटी बैच रहेंगी. जिससे छात्रों और अभिभावकों को की जनता करिअर लाॅन्चर में प्रवेश लेने के लिए दौड लगी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement