Published On : Mon, Dec 15th, 2014

राहजनी : महिला का मंगलसूत्र छिना

Advertisement


यवतमाल
। रास्ते से पैदल जा रही महिला का सोने का मंगलसूत्र दुपहिया पर सवार लूटारों ने उड़ाया. यह राहजनी की घटना शनिचर की दोपहर 12.30 बजे स्थानीय सरकारी अस्पताल परिसर क्षेत्र में घटी. संजय गांधी नगर, पिंपलगाव रोड निवासी मंगला रामराव पंचभाई (30) यह महिला शनिचर के सड़क से पैदल जा रही थी. इतने में दो अज्ञात लूटरों ने दुपहिया क्र. 29/4748 चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए महिला को रोककर उसका मंगलसूत्र जबरदस्ती से छिन कर भाग गए. इस मामले में शहर पुलिस उक्त महिला शिकायत पर से मोटरसाईकिल क्र. एम.एच.29/4748 के चालक पर गुनाह दर्ज किया है.

chain_snatching1

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above