Advertisement
यवतमाल। रास्ते से पैदल जा रही महिला का सोने का मंगलसूत्र दुपहिया पर सवार लूटारों ने उड़ाया. यह राहजनी की घटना शनिचर की दोपहर 12.30 बजे स्थानीय सरकारी अस्पताल परिसर क्षेत्र में घटी. संजय गांधी नगर, पिंपलगाव रोड निवासी मंगला रामराव पंचभाई (30) यह महिला शनिचर के सड़क से पैदल जा रही थी. इतने में दो अज्ञात लूटरों ने दुपहिया क्र. 29/4748 चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए महिला को रोककर उसका मंगलसूत्र जबरदस्ती से छिन कर भाग गए. इस मामले में शहर पुलिस उक्त महिला शिकायत पर से मोटरसाईकिल क्र. एम.एच.29/4748 के चालक पर गुनाह दर्ज किया है.