दारव्हा : सेन्ट्रल टुडे के संवाददाता अफजलभाई शेख का निधन
Advertisement
दारव्हा (यवतमाल)। सेन्ट्रल टुडे के दारव्हा के संवाददाता एवं एजेंट अफजलभाई शेख का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. वे (50) वर्ष के थे. उनके पीछे भरापूरा परिवार हैं.