Published On : Sat, Sep 8th, 2018

बिना टिकट यात्रा करनेवाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 800.46 लाख रुपए

Advertisement

नागपुर: नागपुर मंडल के टिकट चेंकिंग कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में एवं वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक के. के. मिश्र इनके नेतृत्‍व तथा सहायक वाणिज्‍य प्रबंधक एच. के. बेहेरा के निरीक्षण में बिना टिकट – अनियमित टिकट धारक यात्रियों पर शिकंजा कसा है.

1 अप्रैल 2018 से अगस्‍त 2018 तक बिना टिकट व अनियमित यात्रा एवं बिना बुक किये गये सामान के कुल 1,73,460 मामलों से रूपये 800.46 लाख वसूल किया है. जो पिछले वर्ष इसी अवधि के कुल 1,65,021 मामले एवं उनसे पहले के 683.19 लाख की तुलना में क्रमश: 5.1 एवं 17.2 प्रतिशत अधिक है. केवल अगस्‍त 2018 माह में बिना टिकट / अनियमित यात्रा एवं बिना बुक किए गए सामान के कुल 28,729 मामलों से रुपये 117.74 लाख वसूल किए हैं जो पिछले वर्ष की तुलना मे 11% अधिक है.

नागपुर मंडल में 1 अप्रैल 2018 से अगस्‍त 2018 तक बिना टिकट यात्रा के 36,951 मामलों से रुपये 210.99 लाख वसूल किये. केवल अगस्‍त 2018 में बिना टिकट यात्रियों के कुल 6,495 मामलों से रुपये 34.61 लाख वसूल किये. नागपुर मंडल में 1 अप्रैल 2018 से अगस्‍त 2018 तक अनियमित टिकट धारक/बिना बुक किये गये सामान के यात्रियों के 1,20,468 मामलों से रुपये 573.63 लाख वसूल किए हैं. केवल अगस्‍त 2018 माह में अनियमित टिकट धारक यात्रियों / बिना बुक किए गए सामान के कुल 17246 मामलों से रुपये 78.82 लाख वसूल किए गए.

नागपुर मंडल में 1 अप्रैल 2018 से अगस्‍त 2018 तक बिना बुक किए गए सामान के 16,041 मामलों से रुपये 15.84 लाख वसूल किए गए. केवल अगस्‍त 2018 में बिना बुक किए गए सामान के कुल 4988 मामलों से रुपये 4.31 लाख वसूल किए. मध्‍य रेल नागपुर मंडल ने 1 अप्रैल 2018 से अगस्‍त 2018 तक कुल ओरिजीनेटिंग आय 1426.32 लाख प्राप्‍त किए जो पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2017 से अगस्‍त 2017 में 1279.15 लाख की तुलना में 11.5 प्रतिशत अधिक है.

केवल अगस्त 2018 माह मे कुल ओरिजीनेटिंग आय 231.24 लाख अर्जित हुई जो पिछले वर्ष अगस्‍त 2017 माह में 219.34 लाख की तुलना में 5.3 प्रतिशत अधिक है. माल यातायात से मध्‍य रेल, नागपुर मंडल को 1 अप्रैल 2018 से अगस्‍त 2018 तक कुल 1161.09 लाख अर्जित हुए जो पिछले वर्ष 1 अप्रैल 2017 से अगस्‍त 2017 में 1015.88 लाख की तुलना में 14.3 प्रतिशत अधिक है. केवल अगस्‍त 2018 माह मे 180.26 लाख अर्जित हुये जो पिछले वर्ष अगस्‍त 2017 माह में 168.34 लाख की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक है.

मध्य रेलवे ने मासिक टिकिट धारक यात्रियो से अपील की है की आरक्षित श्रेणी के डिब्बो मे यात्रा न करे. अनारक्षित मासिक टिकिट धारक यात्रियो की वजह से आरक्षित स्थान पर यात्रा कर रहे यात्रियो को असुविधा होती है. मासिक टिकिट धारक यात्री अनारक्षित कोच मे यात्रा कर सकते है.