Published On : Fri, Apr 2nd, 2021

मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 62.02 मीट्रिक टन माल का परिवहन किया

Advertisement

नागपुर– मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 62.02 मीट्रिक टन माल परिवहन किया. मार्च 2021 के दौरान, कुल 6.95 मिलियन टन लोड किया गया, जो अब तक का सबसे अच्छा मासिक लोडिंग है जो कि पिछले लोडिंग 6.22 मिलियन टन से कही अधिक है.

मध्य रेल का दिनांक 31.3.2021 को 5884 वैगनों का लोडिंग, दिनांक 31.3.2018 को प्राप्त 5014 वैगनों के पिछले वर्ष से अधिक है. यह उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के बावजूद, रेल कर्मियों ने आपूर्ति श्रृंखला को निर्बाध रखने के लिए कड़ी मेहनत से काम किया. मुंबई डिवीजन, मध्य रेल ने दिनांक 31.3.2021 को एक दिन में 1900 वैगनों की अपनी सर्वश्रेष्ठ लोडिंग हासिल की है.

डिवीजन वाइस माल लोडिंग प्रदर्शन ( वित्तीय वर्ष 2020-21 )

नागपुर डिवीज़न 33.51 मिलियन टन
मुंबई डिवीजन 16.08 मिलियन टन
भुसावल डिवीजन 5.77 मिलियन टन
सोलापुर डिवीजन 5.37 मिलियन टन
पुणे डिवीजन 1.29 मिलियन टन