Published On : Sat, Mar 2nd, 2019

बेल्लोरी-बाबुलखेड़ा में शिफ्ट होगा सेन्ट्रल जेल

Advertisement

Nagpur Central Jail

नागपुर: पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि वर्धा रोड स्थित सेन्ट्रल जेल को बेल्लोरी-बाबुलखेड़ा में शिफ्ट किया जाएगा. वहां करीब 125 से 150 एकड़ जमीन में बनने वाले अत्याधुनिक जेल का पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है. वर्तमान में जेल की जो जमीन है वहां अजनी रेलवे स्टेशन से तो मेट्रो रेल लाइन सहित मल्टी मॉडल हब साकार किया जाएगा.

वे यह जानकारी पत्रकार परिषद में दे रहे थे. उनके साथ विधायक सुधाकर कोहले, महापौर नंदा जिचकार भी उपस्थित थीं. शहर के बाजार क्षेत्रों व रिहायशी इलाकों में भी फुटपाथ पर बढ़ते अतिक्रमण के स्थायी हल संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी की रोजीरोटी पर लात नहीं मारी जा सकती.

बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रहती है. हाकरों के लिए हाकर जोन बनाकर उन्हें स्थायी रूप से जगह देने पर सरकार जल्द ही ठोस कार्य करेगी.