Published On : Tue, Sep 19th, 2017

चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर बनी फिल्म को मिले 50 कट, डायरेक्टर हुए निराश

Advertisement

चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित फिल्म ‘लव सोनिया’ को मेकर्स सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड के पास ले गए थे जिसे सेंसर ने 45 से ज्यादा कट दिेए हैं। फिल्म में राजकुमार राव, रिचा चड्ढा, मनोज वाजपेयी, फ्रीडा पिंटो अहम भूमिका में हैं।

बाताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म में इस्तेमाल हिंदी और अंग्रेजी अभद्र शब्दों से आपत्ती हैं जिन्हें कट करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही कुछ आपत्तिजनक सींस को कट किया गया है। फिल्म को 45 से भी ज्यादा कट देने के बाद ही सेंसर बोर्ड ने इसे ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है।

हालांकि मेकर्स का मानना है कि जब फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया जा रहा है तो फिर इन कट का कोई औचित्तय नहीं बैठता। फिल्म के डायरेक्ट तबरीज नूरानी ने इस फिल्म को बनाने के लिए 12 साल का इंतजार किया है।

उनका कहना है, ‘मैंने इस फिल्म के लिए काफी शोध किया है, वेश्यालयों का दौरा किया, यहां तक ​​कि एनजीओ की मदद से मांस व्यापार से यौन मजदूरों को बचाया। इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है।’

तबरीज का मानना है कि सिनेमा में मानव तस्करी के विषय पर रवैया ज्यादा ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मानव तस्करी पर मैंने अभी तक सबसे प्रभावशाली फिल्म देखी है लुकास मूडिससन की ‘लिलिया’ वरना भारत में ‘लक्ष्मी’ और प्रदीप सरकार की ‘मर्दानी’ जैसी थीम पर भारतीय फिल्मों का व्यापक प्रभाव पड़ने के लिए प्रभावशाली नहीं है।’