Published On : Thu, Jul 23rd, 2020

नासुप्र मे मनाई गई श्री. लोकमान्य तिलक इनकी १६४वी जयंती

नागपूर: “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहुंगा” ऐसी सिंहगर्जना करनेवाले श्री. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (२३ जुलाई १८५६ – १ ऑगस्ट १९२०) इनकी १६४वी जयंती आज गुरुवार, दिनांक २३ जुलाई को सदर स्थित नागपूर सुधार प्रन्यास के मुख्यालय मे मनाई गई.

कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता (प्रकल्प) श्री. प्रशांत भांडारकर इन्होने श्री. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक इनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर उन्हे अभिवादन किया. इस कार्यक्रम में आस्थापना अधिकारी श्री. योगीराज अवधूत और मा. सभापती इनके स्वीय सहायक श्री. संजय देशमुख साथ ही नासुप्र व नामप्रविप्रा’के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement