Published On : Wed, Dec 19th, 2018

महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन के जन्मदिन को ‘ नॅशनल मैथमेटिक्स डे’ के रूप में मनाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज

Advertisement

नागपुर : देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर इस दिन को ‘नॅशनल मैथमेटिक्स डे ‘ के रूप में मनाने का निर्णय यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने लिया है. इसके तहत देश के सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजो को निर्देश भेज दिए गए है.

22 दिसंबर 1887 को श्रीनिवासा रामानुजन का जन्म तमिलनाडु के इरोड में हुआ था. यूजीसी ने अपने नोटिफिकेशन में सुचना दी है कि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपने अपने संस्थान में इस दिन चर्चासत्र और सेमीनार का आयोजन करे.

साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन, पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों को इस महान गणितज्ञ के बारे में जानकारी के बारे में भी बताया गया है. सभी पोस्टर्स गणित पर ही सम्बंधित रहे.

‘ मैथमेटिक्स ऑफ़ लाइफ ‘ और अप्लीकेशन ऑफ़ मैथमेटिक्स के माध्यम से विद्यार्थियों का रुझान गणित विषय में बढ़ाने की बात भी यूजीसी ने अपने नोटिफिकेशन में यूनिवर्सिटीज से कही है.