Published On : Thu, Sep 25th, 2014

उमरखेड़ : भाईचारा और शांति के साथ मनाएं त्यौहार

Advertisement


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाखोरे का आवाहन

उमरखेड़ (यवतमाल) । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) जानकीराम डाखोरे ने आवाहन किया है कि व्रत-त्यौहार परस्पर भाईचारे के साथ मनाएं और शांति बनाए रखें.
नवरात्र और आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में 24 सितंबर को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. उसी में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर डाखोरे के अलावा उपविभागीय पुलिस अधिकारी अश्विनी पाटिल, नंदूसेठ अग्रवाल, राजूभैया जायस्वाल, नितिन भूतड़ा, दिलीप सुरते, अधि. संजय जाधव, अधि. रायवार, दिलीप सारडा, बालू अन्ना दुर्गमवार, साजिद जागीरदार (नगरसेवक), एजाज अहमद, सलीमभाई चूड़ीवाले आदि उपस्थित थे. प्रास्ताविक भाषण पुलिस निरीक्षक एस. वी. बाचाडे ने किया. सूरज ढोंडे ने आभार माना.

Representational Pic

Representational Pic

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement