Advertisement
नागपुर : कुछ वर्षों से देखने में आया है कि विभिन्न कई कमर्शियल वेबसाइटों में सीबीएसई के लोगो का इस्तेमाल किया जाता है और विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा जाता है. ऐसी वेबसाइटें पूरी तरह से लोगों और पालकों को गुमराह कर रही हैं.
इस तरह के किसी भी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन न करते हुए सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी लेने की अपील सीबीएसई ने सभी पालकों और विद्यार्थियों से की है. सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में दिया है.
सीबीएसई ने कहा है कि कोई भी ऑफिसियल जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट से जांच लें.
सीबीएसई ने यह भी कहा है कि किसी भी तरीके से सीधे तौर पर विद्यार्थियों की जानकारी सीबीएसई ई-मेल, फेसबुक, ट्विटर, फ़ोन और अन्य माध्यमों से नहीं मांगती है. इसके लिए सभी नागरिकों और विद्यार्थियों से सजग रहने की अपील भी की गई है.