Published On : Tue, Mar 26th, 2019

विद्यार्थी और पालकों को जानकारी देने सीबीएसई ने लॉन्च किया ‘ शिक्षा वाणी ‘ ऍप

Advertisement

नागपुर: स्टूडेंट्स और पैरंट्स को जरूरी डीटेल्स से अपडेट रखने के लिए सीबीएसई ने नया पॉडकास्ट ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम ‘शिक्षा वाणी’ है. इस ऐप के जरिए पैरंट्स और स्टूडेंट्स को परीक्षा और इवैल्युएशन से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी जाएंगी .

बोर्ड ने पॉडकास्ट की सुविधा लोगों को सही और जरूरी जानकारियां देने के लिए शुरू की है. इन पॉडकास्ट्स के जरिए लोगों को अकैडमिक्स, ट्रेनिंग और एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी जाएंगी. यह ऐप प्ले स्टोर पर ऐंड्रॉयड यूजर्स लिए उपलब्ध है. यहां रजिस्टर्ड यूजर्स को नई जानकारी के साथ ऑडियो और विडियो फाइल मिल जाएंगी.

इन्हें सीबीएसई द्वारा अपलोड किया जाएगा. शिक्षा वाणी ऐप में स्टूडेंट्स, पैरंट्स और प्रिंसिपल्स के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं. इसके अलावा एक ‘रिसेन्ट’ का टैब भी होगा जिसमें लेटेस्ट ऑडियो/ विडियो मिलेंगे. अभी ऐप सिर्फ रजिस्टर्ड. यूजर्स, जैसे स्टूडेंट्स, टीचर्स, अफसर, पैरंट्स आदि के लिए उपलब्ध है .