Published On : Wed, Feb 13th, 2019

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं : 12वीं की 15 और 10वीं की 21 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Advertisement

नागपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12 वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच होगी और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच होगी. सीबीएसीई द्वारा जारी डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है. परीक्षा देने वाले छात्र इस वेबसाइट पर जाकर खुद देख सकते हैं. सीबीएसई ने परीक्षा से 7 सप्ताह पहले ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. डेटशीट के मुताबिक 21 फरवरी से ऑपश्नल सबजेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे. सात मार्च से कोर सबजेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे. 7 मार्च को पहला पेपर मैथमैटिक्स का होगा.

13 मार्च को साइंस का प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर होगा. डेटशीट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है. जानकारी के अनुसार परीक्षा की तिथियां इस प्रकार से तय की गईं हैं कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से इनका कोई टकराव न हो. पिछले वर्ष बोर्ड को कक्षा 12वीं की फिजिक्स की परीक्षा की तारीख बदलनी पड़ी थी क्योंकि इसी दिन जेईई मुख्य परीक्षा भी थी.