चामोर्शी (गड़चिरोली)। स्मशानभूमि सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्रवाई नहीं करने के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले वनरक्षक को एसीबी ने रंगेहाथ धरदबोचा. ये कार्रवाई बुधवार की दोपहर की गई. मार्र्कंडा कन्सोबा वनक्षेत्र के वनरक्षक नारायण सोलंखे (51) को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ चामोर्शी थाने में मामला दर्ज किया गया.
चामोर्शी के कन्हालगांव में स्मशानभूमि सड़क निर्माण का कार्य जारी है. इसमें लगे ट्रैक्टर पर जब्ती की कार्रवाई नहीं करने के लिए सोलंखे ने शिकायतकर्ता से तीन हजार की रिश्वत मांगी थी. जिससे शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी. शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर वनरक्षक नारायण सोलंखे को शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. चामोर्शी थाने में वनरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
