रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए
उमरखेड़ (यवतमाल)। उमरखेड़ पंचायत समिति के इंजिनिअर नितेश सुभाष तगड़पल्लेवार (28) समेत ग्राम सेवक डी. ए. मस्के (54) और दलाल विशाल सुभाष देवसरकर (26) ऐसे 3 लोगोंं को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई आज यवतमाल एन्टी करप्शन ब्यूरों के डीवाईएसपी सतिश देशमुख और उनके दल ने की है. 1.90 लाख का कुआ रोगायो में एक किसान को मंजूर हुआ था. उसीका धनादेश निकालने के लिए 10 फिसदी याने 19 हजार रुपए मांगे गए थे. इन तीनों आरोपियों ने यह राशि मांगी थी, मगर बाद में यह सौदा 5 हजार में पक्का हुआ था. यह 5 हजार की राशि उमरखेड़ के हुतात्मा स्मारक गार्डन में ली गई. वैसे ही उसे दबोच लिया गया. मांगी गई 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उन्हें आज शाम को गिरफ्तार किया गया है. इस काम में और 2 लोग शामिल थे. जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. मजदूरों का काम करने का एम.बी. और उनका दफ्तर निकालना इसके लिए यह राशि मांगी गई थी. आज यह राशि लेते समय पकड़ लिया गया.
Representational Pic