Published On : Tue, Dec 6th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

सह्याद्री लॉन के पास प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को चाकू घोंपा ,मामला सीसीटीवी मे कैद

Advertisement

नागपुर: अजनी क्षेत्र के सह्याद्री लॉन के पास ओम नगर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर तीन आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जख्मी साहिल चौधरी (20), जयवंत नगर, अजनी निवासी है।

साहिल की यवतमाल के 3 शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपी पकड़ाए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साहिल का किसी रिश्तेदार की बेटी से प्रेम संबंध जुड़ गया था। यह बात आरोपी ओम अंगदकर, यवतमाल निवासी को खटकने लगी।

Gold Rate
24 April 2025
Gold 24 KT 96,500 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वह भी उस युवती से प्रेम करता था। इसे लेकर ओम अपने दो साथियों के साथ यवतमाल से नागपुर पहुंचा और सोमवार को मौका पाकर ओम, साहिल पर शताब्दी नगर चौक में चाकू से हमला कर फरार हो गया था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को धरदबोचा आगे की जांच अजनी पुलिस कर रही है .

Advertisement
Advertisement