Published On : Tue, Dec 2nd, 2014

चिमूर : पत्रकार संजय वरघणे पर रंगदारी का मामला दर्ज

Advertisement

patrakar sanjay warghane
चिमूर (चंद्रपुर)
चिमूर तालुका ग्रामीण पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय वरघणे पर रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को उसकी तलाश है, फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय महाराष्ट्र ग्रामीण पत्रकार संघ के तालुका अध्यक्ष होने से सरकार के विविध समितियों के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. 1 नवम्बर को नेताजी वार्ड में रहनेवाले दागो वरखेड़े के पास जाकर धमकी देते हुए कहा कि ‘मैं एक प्रादेशिक अखबार का तालुका प्रतिनिधि हूं साथ ही ग्रामीण पत्रकार संघ का अध्यक्ष भी हूं. मुझे डेढ़ हजार रुपये देना होंगे, अन्यथा तुम्हारे धंधे बंद करवा कर तुम्हें सड़क पर ला दूंगा.’ इस पर दागो वरखेड़े ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. पत्रकार संजय वरघणे के खिलाफ भादवि की 384, 504, 506 के तहत रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है. मगर फरार होने से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. बताया गया है कि पुलिस की टीम वरघणे की तलाश में है, मगर वह नहीं मिलने से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सक रहा है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक आय.टी. बहादुरे (पराते) के मार्गदर्शन में एपीआई के.टी. कांबले कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above