Advertisement
नागपुर/आर्णी: यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के कोसदनी घाट में आज सुभा 5 से 6 बजे के दरम्यान ट्रक और तवेरा कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. नागपुर से तुलजापुर महामार्ग पर यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क पर पलट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक तवेरा गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु हुज़ूर साहेब नांदेड के गुरुद्वारा में दर्शन लेने के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. इस दुर्घटना में हरियाणा, बिहार, दिल्ली, और नागपुर समेत कुल 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों की की मदत से सभी शव और घायलों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.