Published On : Fri, Jun 1st, 2018

यवतमाल जिले में बड़ा सड़क हादसा 10 की मौत 2 घायल

Car-Truck Road Accident in Yavatmal
नागपुर/आर्णी: यवतमाल जिले के आर्णी तहसील के कोसदनी घाट में आज सुभा 5 से 6 बजे के दरम्यान ट्रक और तवेरा कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. नागपुर से तुलजापुर महामार्ग पर यह हादसा हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क पर पलट गई.

मिली जानकारी के मुताबिक तवेरा गाड़ी में सवार सभी श्रद्धालु हुज़ूर साहेब नांदेड के गुरुद्वारा में दर्शन लेने के लिए जा रहे थे तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया. इस दुर्घटना में हरियाणा, बिहार, दिल्ली, और नागपुर समेत कुल 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों की की मदत से सभी शव और घायलों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement