Published On : Thu, Mar 12th, 2015

तलेगांव : खाई में गिरी कार, यात्री सुरक्षित

Advertisement

road accident_39796
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। नागपुर से अमरावती की ओर जानेवाली कार अनियंत्रित होकर तलेगांव के सत्याग्रही घाट में जा गिरी. इस घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई. यह घटना बुधवार 11 मार्च को हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्र. एम.एच.27.ए.एन-101 नागपुर से अमरावती की ओर जा रही थी. इसी दौरान तलेगांव के सत्याग्रही घाट के समीप कार अनियंत्रित होकर बाए साइड से मोड़कर बाए सेफ्टी गार्ड को टकराकर खाई में जा गिरी. पहले कार पेड़ को टकराई और पलटी खाकर दूसरे पेड़ के पास अटक गई. सड़क से करीब 50 फिट निचे गाड़ी गई. गाडी में तीन महिलाएं और एक पुरुष सवार थे. इस घटना में एक महिला जख्मी हुई है. पीछे से आनेवाले वाहन चालकों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. जख्मियों का नाम पता नही चल पाया है. जख्मी को आर्वी के अस्पताल में दाखिल किया गया. सभी राठी परिवार अमरावती निवासी होने की जानकारी प्राप्त हुई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही तलेगांव पो.स्टे के सहाय्यक पुलिस उपनिरीक्षक मूसा पठान और जमादार घनश्याम लांडगे घटनास्थल पर पहुंचे तथा पंचनामा किया. आगे की जांच तलेगांव पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above