Published On : Wed, Jan 4th, 2017

राकेश गुप्ता का सीएआइटी महिला विंग ने स्वागत किया

Advertisement

team-cait-ladies-wing
नागपुर:
 कंफेडेरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी सीएआइटी की महिला इकाई ने आयकर (जाँच) के महानिदेशक राकेश गुप्ता के नगरागमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री गुप्ता पुणे में पदस्थ हैं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की एक कार्यशाला में शिरकत करने नागपुर पहुँचे।

सीएआइटी की आशा पांडेय के नेतृत्व में महिला अधिकारियों के दल ने इस दौरान श्री गुप्ता से विविध विषयों पर सविस्तार चर्चा की और इस तरह के कार्यशालाओं से महिलाओं के लाभान्वित होने की बात कही। इस अवसर पर निदेशक सुरेश बतिनि भी मौजूद थे।

संगठन के सचिव पिंकूष जायसवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीएआइटी की महिला सदस्यअनु उपाध्याय, ज्योति अवस्थी, संगीता खंडेलवाल, जयश्री गुप्ता, अनीता तोटवार एवं समीक्षा अग्रवाल मौके पर उपस्थित रहीं।

Gold Rate
04Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,20,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,12,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement