Published On : Sun, Apr 26th, 2015

अमरावती : ट्रेन से कटा व्यापारी

Advertisement


अमरावती।
शनिवार की सुबह मार्निंग वाक को गये शहर के प्रसिद्ध किराणा व्यापारी अशोककुमार रतिलाल करवा (60, पन्नालाल नगर) की गोपाल नगर रेलवे पटरी पर कटी हुई लाश मिली. सूचना पर राजापेठ पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पंचनामा कर लाश को जिला अस्पताल भिजवाया. सक्करसाथ स्थित रतनलाल रमनलाल करवा फर्म के अशोककुमार संचालक थे. रोजाना की तरह शनिवार की सुबह 5 बजे घर से टी शर्ट व बर्मूडा पहनकर मार्निंग वाक के लिये निकले थे. लेकिन देर समय तक नहीं लौट आने पर परिजनों ने छानबिन की. इस बीच रेलवे पटरी पर लाश मिलने की खबर पर गोपाल नगर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त अशोक करवा के रुप में की. उसने आत्महत्या की या दुर्घटना हुई इस संदर्भ में पुलिस जांच कर रही है.

File pic

File pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement