दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की DRUCC सभा में हुआ चयन……..
नागपुर, व्यापार जगत से जुड़े और समाजसेवी मुरारीलाल शर्मा को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बुधवार को आयोजित DRUCC सभा में निर्विरोध ZRUCC सदस्य चुना गया।सभा में 28 विभिन्न क्षेत्रों से आये DRUCC सदस्य उपस्तिथ थे।सभा की अध्यक्षता DRM श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय और सचिव वरिष्ठ DCM रमन्ना उपस्तिथ थे।
शर्माजी के ZRUCC सदस्य चुने जाने पर विधायक गिरीश व्यास ,और ZRUCC सदस्य,और व्यापारी नेता प्रताप मोटवानी ने शॉल श्रीफल बुके देकर सत्कार किया।।गिरीश व्यास और प्रताप मोटवानी ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष प्रकट कर कहा कि वह यात्रीयों के हितों के लिए निस्वार्थ सेवा करेंगे।
इस अवसर पर DRUCC सदस्य संजय बारा पात्रे, आनंद कारिया सहित ZRUCC सदस्य ,विवेक मंगतानी,राधेश्याम हटवार,सत्येन्द्रसिंग ठाकुर,एवम रेलवे से जुड़े सुरेंद्र शुक्ला, नरेश जुम्मानी,महेंद्र भूटानी,नारायण अग्रवाल,नंदू दयानी,सदन यादव ने शर्माजी का सत्कार किया।दाधीच समाज से महेश तिवारी ने उनका स्वागत किया।शर्माजी ने अपने चयन के लिए DRM श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, ZRUCC सदस्य प्रताप मोटवानी, सभी DRUCC सदस्यों गोंदिया के रमनकुमार मेठी का विशेष आभार माना है।
शर्माजी इसके पूर्व पैसेंजर कमेटी,विशेष कार्यकारी अधिकारी,पुलिस शांतता कमेटी, S T महामंडल, कामठी नगर परिषद ,नागपुर विद्यापीठ में अनेकों वर्षो तक कार्य करते रहे है।शर्मा ने इसके पूर्व भी अपने क्षेत्र में यात्रियों के सुझाव पर अनेको रेलवे से जुड़े कार्य निस्वार्थ कर सभी की सराहना पायी है
उनकी नियुक्ति से व्यापार जगत में हर्ष व्याप्त है।