Published On : Wed, Feb 25th, 2015

अकोला : चाचा-भतीजे पर दागी गोलियां, एक की मौत

Advertisement


छत्तीसगढ-महाराष्ट्र की सीमा पर देवरी चेकपोस्ट के पास की घटना

Murder
अकोला। अकोला के पोला चौक नवाबपुरा परिसर निवासी चाचा-भतीजे बीती रात उस समय साजिश का शिकार हो गए, जब उन्होंने सोमवार की देर रात रास्ते पर खडे एक व्यक्ति को लिफ्ट दी. ट्रक में चढे इस व्यक्ति ने जेब से रिवाल्वर निकालकर चालक पर गोलियां दाग दीं. इस घटना में भतीजे की मौत हुई है, जबकि चाचा गंभीर घायल हैं. मंगलवार देर रात भतीजे का शव अकोला के नवाबपुरा पहुंचते ही परिसर में कोहराम मच गया. देवरी तथा वाघा नदी पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया है, जो भुसावल निवासी बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी अनुसार अकोला के नवाबपुरा निवासी 32 वर्षीय इमरान खान यासीन खान अपने भतीजे 21 वर्षीय सलमान खान मोहसीन खान के साथ ट्रक चलाता है. विगत दिनों चाचा-भतीजे की जोडी रायपुर से लोहा लादकर नागपूर के लिए निकली. रात 12 बजे के बाद छत्तीसगढ- महाराष्ट्र की सीमा पर गोंदिया जिले में स्थित देवरी फाटे के पूर्व एक व्यक्ति ने हाथ देकर ट्रक रूकवाया और लिफ्ट मांगी. मुसाफिर को ट्रक की केबिन में बैठाने के कुछ देर बाद ही उसने जेब से रिवाल्वर निकालकर धमकाते हुए चालक से पैसे मांगे. विरोध करने पर उसने भतीजे सलमान खान पर गोलियां दाग दीं. बीच बचाव का प्रयास कर रहे चाचा इमरान खान को भी गोली लगी. इस वारदात में सलमान की मौत हो गई, जबकि इमरान को गंभीर अवस्था में गोंदिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद जानकारी मिलते ही देवरी एवं वाघा नदी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत हमलावर को गिरफ्तार किया, जिसका नाम फिरोज बताया जा रहा है, जो भुसावल निवासी होने की जानकारी हासील हुई है. भतीजे का शव अकोला लाया गया, जिसे देख परिवार में कोहराम का माहौल था.