Published On : Mon, Jun 22nd, 2015

बुलढाणा में मनाया विश्व योग दिवस

world yoga day celebrated (1)
बुलढाणा। राष्ट्र संघ ने 21 जुन को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की है. योग जीवन जीने की साधना है. योग यह दवाई का कार्य करता है. यह सिद्ध करने के लिए जिला प्रशासन ने जागतिक योग दिवस जिजामाता प्रेक्षागार मैदान में मनाया. जहां हजारों की संख्या में जनता उपस्थित थी. सुबह 7 बजे योग दिवस की शुरुवात हुई.

कार्येक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके हुआ. इस दौरान कार्यकारी अधिकारी दीपा मुधोल, अप्पर जिलाधिकारी शिवानंद टकसाले, जिला पुलिस अधीक्षक संजीवकुमार बाविस्कर, अप्पर पुलिस श्वेता खेडकर उपस्तिथ थी. योग क्रिया का छह चरणों में विभाजन किया गया था, पहले चरण में प्रार्थना, दूसरे चरण में वार्मअप, तीसरे चरण में ताड़ासन, पादहस्तासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, शशांकासन, वक्रासन, शलससन, मकरासन, सेतुबंध सर्वागासन, चौथे चरण में कपालभारती, पांचवे चरण में नाड़ीशोधन और भामरी प्राणायम किया गया. छटे चरण में ध्यानमुद्रा किया गया. इस योग दिवस में क्रीड़ाप्रेमी नागरिक, छात्र, शिक्षक, क्रीड़ा संघटना के पदाधिकारी, खिलाडी आदि उपस्थित थे.

world yoga day celebrated
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को प्रतिसाद देते हुए जागतिक योग दिवस भारत विद्यालय में बड़े उत्साह से मनाया गया. योगा से रोगमुक्त भारत का निर्माण होगा, ऐसा आवाहन करते योगाचार्य संजय पोतदार ने छात्र और शिक्षकों को योगा के बारें मे बताया. स्कुल को छुट्टी रहने के बाद भी 500 छात्र, शिक्षक व मुख्यध्यापक विलासराव देशमुख, उपमुख्यध्यापक शालिग्राम उन्हाले, पर्यवेक्षक राम पालवे योग दिवस में शामिल हुए. इस दौरान योगाचार्य संजय पोटदारब का स्वागत मुख्यध्यापक विलासराव देशमुख ने कर योग दिवस की शुभकामनायें दी. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन प्रसन्न एंडोले ने किया.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

world yoga day celebrated (2)
world yoga day celebrated (3)

Advertisement
Advertisement