बुलढाणा। लोणार तहसील के रायगांव में पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने अपने ही चाचा के पेटपर तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना गुरूवार दोपहर 1:30 बजे की है. इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगांव निवासी मारोती नामदेव तिडके (45) और उसका भतीजा लक्ष्मण विश्वास तिडके (25) आस पड़ोस में रहते है. मामूली बात पर दोनों में हमेशा विवाद होता था. उसी प्रकार कल भी मारोती ने लक्ष्मण से किसी कारणवश विवाद कर मारपीट की. इसमें लक्ष्मण ने मारोती को फावड़े के डंडे से मारा, भतीजे को जान से मारने के उद्देश से मारोती ने घर से तलवार लायी और लक्ष्मण पर वार करने का प्रयास किया. लेकिन वार को बचाकर लक्ष्मण ने मारोती से तलवार छिनी और उसीके पेट पर सपासप वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी लक्ष्मण ने खुद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण किया. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का पंचनामा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है.
Representational Pic