Published On : Thu, Jan 10th, 2019

बुद्ध महोत्सव का आयोजन 23 से लेकर 27 जनवरी तक

Advertisement

नागपुर: शहर में बुद्ध महोत्सव का आयोजन 23 से लेकर 27 जनवरी के बीच हो रहा है. करीब 5 दिनों तक चलनेवाले इस महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी गुरुवार को पत्र परिषद में आयोजकों की ओर से दी गई. इसका उद्घाटन समारोह 23 तारीख को सुखदेव थोरात की मौजूदगी में संपन्न होगा.

इसी दिन संहिता सोनावने की किताब ‘ बुद्धिस्ट पिल्ग्रिमेज थ्रू द आईज ऑफ़ टीनेजर ‘ का उद्घाटन होगा. विभिन्न स्कूलों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, मृणाल थूलकर के भरतनाट्यम, (मित्रलोक चमु ) थीम सॉन्ग, मॉडर्न स्कुल का बैंड.

24 तारीख को ‘पैपिला बुद्धा नामक फिल्म, रत्नावली व्याख्यान माला, जाधव भगिनी का संगीतमय कार्यक्रम, 25 तारीख को ‘ साउंड ऑफ़ साइलेंस ‘ रत्नावली व्याख्यान माला लोकशाही के विषय पर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पलक वासनिक का भरतनाट्यम, भारतीय रंगमंच के आघ्य नाटककार, 26 को बिज़नेस टू कस्टमर द्वारा – बुद्धिस्ट एंट्रेप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कौंसिल, 27 तारीख को वर्कशॉप फॉर यूथ बाय बीएजीएपी और समारोपीय कार्यक्रम का आयोजन होगा.