नागपुर: बहुजन समाज पार्टी के मनपा गट नेता जितेंद्र घोडेस्वार २ जुने दोपहर 2 बजे मनपा मुख्यालय में बसपा कक्ष में पदभार स्वीकार करेंगे. महापौर दयाशंकर तिवारी ने उनकी नियुक्ती पर सभागृह में उनका अभिनंदन किया है. इसके पहले विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार ने उनकी नियुक्ति को मान्यता प्रदान करने संबंधित पत्र मनपा को जारी किया था. घोडेस्वार ने बसपा में विभिन्न पदों पर काम किया है. वे नागपुर के जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा महाराष्ट्र महासचिव भी थे. सन 2017 के मनपा चुनाव में वे प्रभाग 6 से चुने गए थे. उन्होंने अपनी नियुक्ति पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष संदीप ताजने का आभार माना है.
Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement