Published On : Sat, Jan 17th, 2015

बाभुलगांव : दलाल को 81 लाख से लगाया चूना

Advertisement


बाभुलगांव कृउबास के व्यापारी का कारनामा

बाभुलगांव (यवतमाल)। स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति के एक दलाल को इसी बाजार समिति के एक व्यापारी ने 81 लाख का चूना लगाने का मामला उजागर हुआ है. इसकी शिकायत बाजार समिति के प्रशासक कैलास खटारे नले बाभुलगाव थाने में दी है. जिससे आरोपी व्यापारी ईसराईल बेग सरदार बेग मिर्झा (45) चांदोरे नगर यवतमाल निवासी के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ भादंवि की धारा 420 में गुनाह दर्ज किया गया है. घटना की भनक लगते ही यह व्यापारी  फरार हो गया है.

7 दलालों को लगाया चुना
इस व्यापारी ने 7 दलालों ने किसानों के पास से 6 जनवरी के पहले लिया हुआ सोयाबीन खरीदा था. मगर उसने सोयाबीन के पैसे बाद में देता हूं, ऐसा बोलकर माल उठा ले गया था. दो-चार दिन के बाद इन दलालों ने इस व्यापारी को पैसे मांगे तो टालमटोल करने लगा. मगर जब उसके पिछे लग गए तो उसने स्टेट बैंक के धनादेश दिए थे. वह धनादेश खाते में ड़ालने के बाद अनादरित हो गए. जिससे इन दलालों को उन्हें फंसाया गया, यह पता चला. उन्होंने घटना की शिकायत प्रशासक खटारे को दी. जिससे खटारे ने आज बाभुलगाव थाने जाकर इस व्यापारी के खिलाफ शिकायत दी. जिससे पुलिस ने गुनाह दर्ज किया है. 7 दलालों ने बेचे गए सोयाबीन का मूल्य 80 लाख 63 हजार 517 रुपए था.

Representational Pic

Representational Pic