मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में शिवसेना के कोटे से मंत्री अर्जुन खोतकर को बॉम्बे हाईकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए विधायक खोतकर का नामांकन रद्द कर दिया। खोतकर, राज्य की जालना सीट से विधायक थे। खोतकर अभी महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA सरकार में टेक्सटाइल, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच के न्यायाधीश नालावाडे ने याचिकाकर्ता कैलाश गोरंटयाल की याचिका पर फैसला सुनाया।
कैलाश की याचिका में दावा किया गया है कि खोतकर ने समय सीमा खत्म होने के बाद नामांकन किया था। कैलाश, जिन्होंने खुद कांग्रेस के टिकट पर जालना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, ने अदालत से मांग की कि उन्हें विजेता घोषित किया जाए। हाईकोर्ट ने खोतकर को सुप्रीम कोर्ट में चार सप्ताह के भीतर इस आदेश को चुनौती देने का समय दिया है। खोतकर ने बीते चुनाव में मात्र 296 मतों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी।
