अकोला। लोणार तहसील अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना कोरेगांव निवासी विकास केशव चव्हाण ने सिविल लाईन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई की उसकी तीन लाख पचास हजार रूपए की बोलेरो कार एमआईडीसी 3 से किसी अज्ञान व्यक्ति ने उडा दी है. इस शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है.
जानकारी के अनुसार विकास चव्हाण की बोलेरो कार क्रमांक एम.एच- 28 एजी-2050 एमआईडीसी फेज 3 में मलिक ट्रान्सपोर्ट के सामने खडी थी.जो अचानक लापता हो गई है. जिसकी कीमत साढे तीन लाख रूपए आंकी गई है. पुलिस इस कार को ढूंढने का प्रयास कर रही है. विगत कई दिनों से एमआईडी परिसर में चोरियों की संख्या में इजाफा नजर आ रहा है. स्थानीय व्यवसायियों की ओर यहां स्थायी पुलिस थाना आरंभ करने की मांग की जाती रही है. यदि समय रहते मांग पूरी की जाती तो संभवत: इस तरह की वारदातें कभी नहीं घट सकती थी. लेकिन इस ओर अनदेखी के कारण चोरों का उत्पात बढा है.
representational Pic