Published On : Mon, Jun 7th, 2021

बेटियां शक्ती फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

Advertisement

नागपुर:-शहर में खून की बढती मांग को देखते हुए बेटियां शक्ती फाउंडेशन, नागपुर द्वारा पर्यावरण दिवस उपलक्ष्य एवं स्व.जवाहरलाल नेमीचंद श्रीश्रीमाल इनके स्मृती में 5 जून को रक्तदान शिविर का जैन छात्रालय,इतवारी में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.

शिबीर का उदघाटन मनपा के अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने किया. शिविर में कुल 78 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.शहर की हेडगेवार ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शिविर को शहर के प्रतिष्ठित शान्तिलाल श्रीश्रीमाल,अशोक बंब, कान्तिलाल श्रीश्रीमाल, सुभाष श्रीश्रीमाल, अतुल कोटेचा सुभाष कोटेचा, दिलीप रांका, अशोक बैदमुथा,मोहन दुग्गड, प्रकाश दुग्गड,कमल धारीवाल, मनीष छल्लानी, मनोज लुनावत,अशोक बैदमुथा, मनोज बोहराशांतीलाल लोढ़ा, विजय बाँठिया,इंदरचंद जैन, आदित्य लूँकड दीपक रांका, मितेश कटारिया ने भेट देकर आयोजकों का हौसला बढाया. शिबीर के सफलता हेतु बेटियां शक्ती फाउंडेशन के पदाधिकारी, स्वयंसेवकों ने परिश्रम किया तथा अभिनंदन गोल्ड का सहयोग प्राप्त हुआ.

Advertisement
Advertisement