52 लोगों ने किया रक्तदान
नागपुर: श्री माहेश्वरी युवक संघ की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी भवन, हिवरी नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर के आयोजन में कोरोना के चलते सभी नियमों का पूर्ण पालन करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव पुरुषोत्तम मालू, रामअवतार तोतला, माहेश्वरी युवक संघ की संपूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित थे. संस्था प्रचार मंत्री सचिन सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम ध्वजारोहण संपन्न हुआ.
पश्चात स्वर्गीय मांगीलाल कलंत्री की स्मृति में कमल कलंत्री परिवार द्वारा रक्तदान शिविर आरंभ किया गया . इसमें 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. कार्यक्रम के संयोजक राहुल गांधी व सहसंयोजक अभिषेक दरक थे. अध्यक्ष महावीर मालू, सचिव गोविंद झंवर ने सभी रक्तदाताओं का आभार माना.
