Published On : Thu, Nov 13th, 2014

भद्रावती में रक्तदान शिविर का आयोजन


भद्रावती (चंद्रपुर)।
प्रियदर्शनी अौद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पांडव वार्ड, बंगाली कैंप, भद्रावती, जि.चंद्रपुर में 14 नवंबर 2014 को सुबह 10.30 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125 वी जयंती के उपलक्ष पर, संजीवन रक्त पेढ़ी चंद्रपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. भद्रावती वासियों को अनुरोध है की वे इस रक्तदान शिविर का लाभले.
Blood Donation in Nagpur

Advertisement
Advertisement