Published On : Mon, Jul 12th, 2021

रक्तदान शिविर को उत्स्फूर्त मिला प्रतिसाद

Advertisement

नागपुर : लोकमत समूह द्वारा अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार और अमरस्वरूप फाउंडेशन द्वारा रविवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन महावीरनगर स्थित पुलक मंच परिवार के कार्यालय में किया.

रक्तदान शिविर में प्रमुख अतिथि नागपुर महानगरपालिका के स्वास्थ समिति सभापती संजय महाजन, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता विजय मुनीश्वर, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष जैन पेंढारी, बीजेएस के राष्ट्रीय सदस्य रजनीश जैन, श्री. पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर संस्था के महामंत्री दिलीप राखे, कलामंच के नरेंद्र सतीजा, कोतवाली के पुलिस निरीक्षक मुकुंद ठाकरे, धंतोली के पुलिस निरीक्षक दिलीप इंगले, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक डी. बी. भोसले, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राज्य सचिव जुनैद खान, असलम खान, सर्व मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, पुलक मंच परिवार औरंगाबाद के संरक्षक अरुण पाटनी, श्री.दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) के अध्यक्ष विनय सावलकर, महावीरनगर सुधार समिति के अध्यक्ष डॉ. रवींद्र भुसारी, महावीरनगर सुधार समिति के अध्यक्ष अनिल गवारे, अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत तुपकर, बेटियां शक्ति फाउंडेशन के श्रीधर अड़े, रुद्रावतार जैन मित्र परिवार के अमोल भुसारी, मंगेश सव्वालाखे प्रमुखता से उपस्थित थे.

सभी अतिथियों ने शुभकामना देते हुए लोकमत समूह और पुलक मंच परिवार के कार्यो की सराहना करते हुए रक्तदान जीवन दान हैं. हमारे एक बूंद खून से किसी के प्राण बच सकते हैं. समारोह का संचालन पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने किया. डॉ. हेडगेवार ब्लड बैंक के प्रीतिश आमले, किरण इंगले, संजीवनी काटकर, माधुरी बिसेन, अभिजीत अपराजित ने विशेष सहयोग किया.

सहयोगी संस्थाएं अखिल दिगंबर सैतवाल संस्था, श्री. दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल), फिटनेस फॉरएवर स्पोर्ट्स अकेडमी, रुद्रावतार जैन मित्र परिवार, बेटियां शक्ति फाउंडेशन, श्री महावीर गृहनिर्माण सहकारी संस्था, माझं महावीरनगर सोशल ग्रुप, महावीरनगर सुधार समिति का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. शरद मचाले, डॉ. नरेंद्र भुसारी, कुलभूषण डहाले, प्रकाश उदापुरकर, प्रशांत भुसारी, संदीप पोहरे, उमेश फुलंबरकर, संजय नखाते, गौरव अवथनकर, नरेश मचाले, ऋषभ आगरकर, राजेश जैन, दिनेश सावलकर, गौरव शहाकार, श्रीधर आडे, रमेश उदेपुरकर, दिलीप सावलकर, सूरज जैन पेंढारी, सुनील फुरसुले, प्रकाश वाकेकर, अमोल भुसारी, नीलेश विटालकर, अभय बेलसरे, प्रशांत मानेकर, अतुल महात्मे, सचिन नखाते, आगरकर,राजेश जैन, जितेंद्र गडेकर, कल्पना सावलकर, शुभांगी लांबाडे, प्रतिभा नखाते,प्रिया बंड, शीतल थेरे आदि उपस्थित थे.