Published On : Tue, Jun 9th, 2020

पवनी तहसील में चोरी के रेत का करोड़ों का अवैध स्टॉक कर रेत की कालाबाजारी

Advertisement

नागपुर– आज सोमवार 9 जून को मिली जानकारी के अनुसार लोकल ट्रांसपोर्टर के आग्रह पर शिवसेना शहर समन्वयक नितिन तिवारी ने भंडारा जिले के पवनी तहसील में वैनगंगा रेती घाटों का मुआयना किया।

इस दौरान पवनी तहसील के वागधरा,जूनोना, कातखेडा, भाेजापुर,सिंघोरी , एनोडा, घाटों से बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन कर रेत चोरी कर , निलज स्थित संजीवनी ढाबे पर व भूयार नामक स्थान पर हजारों ब्रास ,करोड़ों की रेत स्टॉक की गई है, जिसे कालाबाजारी कर 3000 रुपए ब्रास में रेत माफियाओं द्वारा खुलेआम बेचा का रहा है।

जबकि वर्तमान समय में महाराष्ट्र के सभी रेत घाटों पर पाबंदी है, और लॉक डाउन के समय में भी इस प्रकार के हजारों ब्रास के अवैध स्टॉक कर राजस्व को प्रतिदिन 30 से 35 लाख की रेत चोरी कर करो का महसूल डुबाया जा रहा है।

इसकी सूचना फोन पर भंडारा जिलाधिकारी प्रदीप चंद्रा को नितिन तिवारी देकर इस अवैध स्टॉक पर तुरंत कार्यवाही कर संबंधित दोषियों पर मामला दर्ज करने का आग्रह किया गया। सीएमओ कार्यालय, माहसूल मंत्री, जिलाधिकारी भंडारा, तहसीलदार पवनी, थानेदार पवनी को शिकायत पत्र मेल किया गया।