Published On : Tue, Jun 18th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

भाजपा युवा मोर्चे ने गोवंश छुड़ाया

Advertisement

बीती रात को देड बजे भारतीय जनता युवा पूर्व नागपुर के कुछ कार्यकर्ता को सूचना मिली की तरोड़ी जबलपूर हाईवे बायपास के पास एक गाड़ी में कुछ लोग गोवंश भरकर कत्तलखाने लेकर जा रहे है.

फिर उन कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी पूर्व नागपुर के महामंत्री सचिन करारे को सूचना दी फिर हमने वहा जाकर गाड़ी रोकी और उसमे देखा तो 6 गोवंश बुरितरह भरकर गए थे.

Gold Rate
28 July 2025
Gold 24 KT 98,500 /-
Gold 22 KT 91,600 /-
Silver/Kg 1,13,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तुरंत वाठोड़ा पोलिस को सूचना दी और तीन आरोपी पकड़कर कर गोवंश की गाड़ी पोलिस के सुपुर्द कीया कार्यवाही के बाद गोवंश को धंतोली गोरक्षण के सुपुर्द किया. महाराष्ट्र में गोहत्या बंदी कानून के बावजूद बड़े पैमाने पर गो तस्करी हो रही इसमें पोलिस विशेष ध्यान देने की जरूरत हे .
वाठोड़ा
पोलिस स्टेशन के निरीक्षक कृष्णा पारकर,शैलेंद्र सींग गौर रामू तितरमारे पवन फंदी का विशेष सहयोग मिला.इस अवसर पर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के बंटी कोलते,मोंटी बुराडे प्रवीन कटकड़े,शंकर विश्वकर्मा अमित पराए सोनू निखिल ऊपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement