
मोहोड प्रभाग ३५ से भाजपा की नगरसेविका हैं.इस प्रभाग के भाजपा नगरसेवक नीलेश कुंभारे के निधन के बाद ११ अक्टूबर को उपचुनाव अंतर्गत मतदान हुआ.कल १२ अक्टूबर को मतगणना हुई,जिसमें पुनः भाजपा उम्मीदवार नगरसेवक चुने गए.

मोहोड ने जानकारी दी कि कल रात १२ बजे वे घर लौटी। उक्त घटना रात १२.३० बजे के बाद ही घटी होंगी। आज सुबह जब कार की कांच फूटी व कार तोड़फोड़ हालात में दिखी तो अजनी थाने में शिकायत दर्ज करवाया।
मोहोड ने जानकारी दी कि यह कृत विरोधक की हो सकती हैं क्योंकि वे चुनाव के दौरान मदद की अपेक्षा कर रहे थे,हमने मना कर दिया इसलिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया.
वहीं दूसरी ओर मोहोड समर्थकों के अनुसार उनके इलाके से भाजपा उम्मीदवार को कम मत मिले इसलिए उम्मीदवार के समर्थकों में उक्त घटना घटी.अब जाँच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा।








